Thursday, August 20, 2020

Subhash Chandra Bose and Azad Hind Fauj | In Hindi & English |


             सुभाष चन्द्र बोस और आजाद हिन्द फौज  





नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओड़िसा के कटक में हुआ था  सुभाष चन्द्र बोस के पिता का नाम जानकीनाथ बोस और उनकी माँ का नाम प्रभावती था। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कटक में हुई और 1909 में  रेवेनशा कॉलेजियेट स्कूल में दाखिल हुए। 1920 में इनका I.C.S में चयन हुआ था, लेकिन 1921 में गाँधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन शुरू करने पर इन्होंने नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया। 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध शुरू होने पर उन्हें सरकार ने कलकत्ता में उनके निवास स्थान पर नजर बंद कर दिया, लेकिन जनवरी 1941 में वे मौका पाकर भाग निकले। वे अफगानिस्तान होते हुए जर्मनी पहुंचे और हिटलर से मिले। इसके बाद वे जापान पहुंचे, इसी दौरान 1942 में टोकियो में रह रहे रासबिहारी बोस और कैप्टन मोहन सिंह के साथ आजाद हिन्द फौज का गठन किया। 4 जुलाई 1993 को सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज की कमान सम्भाली और सुभाष चन्द्र बोस ने सिंगापुर में अस्थायी सरकार की स्थापना 21 अक्टूबर 1943 को की। इन्होंने सिंगापुर में "दिल्ली चलो" का नारा दिया, इन्होंने आजाद हिन्द फौज के सैनिको से कहा की "तुम मुझे खून दो मै तुम्हें अजादी दूँगा"। द्वतीय विश्व युद्ध में जापान की पराजय से आजाद हिन्द फौज को समर्पण करना पड़ा। 1945 में आजाद हिन्द फौज के समस्त सैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया और दिल्ली के लाल किले में इन पर मुकदमा चलाया गया। कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुरुदास ढिल्लों और मेशहनवाज खां पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया, इसके पक्ष में सर तेजबहादुर सप्रू, जवाहरलाल नेहरू, भोलाभाई देसाई और कैलाश नाथ काटजू ने वकालत की।    

सी.आर फार्मूला -  

1944 में मुस्लिम लीग से समझौता करने के लिए चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने एक प्रस्ताव पेश दिया, जिसे सी.आर फार्मूला कहा जाता था

वैवल योजना - 

वायसराय लार्ड वैवल ने 1945 में भारत में संवैधानिक गतिरोध दूर करने के लिए वैवल योजना प्रस्तुत की
इस योजना के तहत वायसराय की कार्यकारिणी में भारत के सभी दलों को प्रतिनिधित्व दिया जाना था

शिमला सम्मलेन -  

वैवल योजना पर विचार करने के लिए 25 जून 1945 को शिमला में एक सम्मलेन का आयोजन किया गया
इस सम्मलेन में मौलाना अबुल कलाम आजाद को कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यकारणी में सम्मिलित करने का प्रस्ताव रखा। जिसका जिन्ना ने कड़ा विरोध किया, जिससे यह सम्मलेन असफल हो गया

नौसेना विद्रोह - 

फरवरी 1946 में बम्बई में नौसेना के एन.एस तलवार जहाज के कर्मचारियों ने विद्रोह कर दिया विद्रोह के प्रमुख नेता एम.एस खान थे।   
  

केबिनेट मिशन - 

भारतीय स्वतंत्रता पर भारतीय नेताओं से विचार करने के लिए 1946 में पैथिक लॉरेन्स, की अध्यक्षता में केबिनेट मिशन भारत आया। इसके दो अन्य सदस्य ए.व्ही अलेक्ज़ेडर और स्टेफोर्ड क्रिस्प थे।  
इस योजना के तहत संविधान सभा के द्वारा एक संविधान के निर्माण की बात कही गई थी। इसमें पाकिस्तान की मांग को स्वीकार नहीं किया गया था, इसलिए मुस्लिम लीग ने  पाकिस्तान की मांग के लिए 16 अगस्त 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस के रूप में मनाया, इसके बाद देश के कई भागों में कई स्थानों पर सांप्रदायिक दंगे हुए, 3 सितम्बर 1946 को प.जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में 12 सदस्यी "अंतरिम सरकार" ने सपथ ग्रहण की। 

क्लीमेंट एटली की घोषणा -    

ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने 20 फरवरी 1947 को घोषणा की कि ब्रिटिश सरकार जून 1948 से पूर्व भारत को आजाद कर देगी। 

माउन्ट बेटन योजना - 

3 जून 1947 को लार्ड माउन्ट बेटन ने अपनी योजना प्रस्तुत की, इसी योजना के आधार पर "भारतीय स्वतंत्रा अधिनियम- 1947" पारित किया गया। जिसके तहत भारत और पाकिस्तान दो स्वतंत्र राष्ट्रों का निर्माण हुआ। 
लार्ड माउन्ट बेटन स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल और प.जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने। 
मोहम्मद अली जिना पाकिस्तान के प्रथम गवर्नर जनरल और लियाकत अली प्रथम प्रधानमंत्री बने। 


Subhash Chandra Bose and Azad Hind Fauj





Netaji Subhash Chandra Bose was born on 23 January 1897 in Cuttack, Odisha. Subhash Chandra Bose's father's name was Jankinath Bose and his mother's name was Prabhavati. He got his primary education in Cuttack and in 1909 joined Ravensha Collegiate School. He was selected in the I.C.S in 1920, but after Gandhiji started the Non-Cooperation Movement in 1921, he quit his job and entered politics. When the Second World War started in 1939, the government stopped eyeing his residence in Calcutta, but in January 1941, he escaped with a chance. He reached Germany via Afghanistan and met Hitler. After this he reached Japan, in the meanwhile formed Azad Hind Fauj in 1942 with Rasbihari Bose and Captain Mohan Singh residing in Tokyo. On 4 July 1993, Subhash Chandra Bose commanded the Azad Hind Fauj in Singapore and Subhash Chandra Bose established a temporary government in Singapore on 21 October 1943. He gave the slogan of "Delhi Chalo" in Singapore, he told the soldiers of Azad Hind Fauj that "You give me blood, I will give you Ajadi". Due to the defeat of Japan in the Second World War, the Azad Hind Fauj had to surrender. In 1945, all the soldiers of the Azad Hind Fauj were arrested and prosecuted at the Red Fort in Delhi. Colonel Prem Sehgal, Colonel Gurudas Dhillon and Meshanwaj Khan were accused of treason, in favor of Sir Tejbahadur Sapru, Jawaharlal Nehru, Bholabhai Desai and Kailash Nath Katju.

C.R formula -


In 1944, Chakravarti Rajagopalachari proposed a proposal to compromise the Muslim League, which was called the CR formula.

Wavell Plan -


Viceroy Lord Wavell presented the Wavell Plan in 1945 to overcome constitutional deadlock in India.
All parties in India were to be represented in the Viceroy's Executive under this scheme.

Shimla Conference -


A conference was organized in Shimla on 25 June 1945 to consider the Wavell Plan.
In this conference, it was proposed to include Maulana Abul Kalam Azad in the Executive on behalf of the Congress Party. Which was strongly opposed by Jinnah, causing the conference to fail.

Royal India Navy Revolt -


In February 1946, the staff of the Naval NS Talwar ship revolted in Bombay, the main leader of the rebellion was MS Khan.

Cabinet Mission -


In 1946, Cabinet Mission under the chairmanship of Pethick Lawrence, came to India to discuss Indian independence with Indian leaders. Its two other members were AV Alexander and Stafford Crisp.
Under this plan, the Constituent Assembly had asked for the creation of a constitution. The demand of Pakistan was not accepted in this, so the Muslim League celebrated 16 August 1946 as the Direct Action Day for Pakistan's demand, followed by communal riots in many places in many parts of the country, on 3 September 1946 The 12-member "Interim Government" led by P. Jawaharlal Nehru assumed the position.

Clement Attlee's announcement - 


British Prime Minister Clement Attlee announced on 20 February 1947 that the British government would liberate India before June 1948.

Mount Baton Scheme -


On 3 June 1947, Lord Mount Baton presented his plan, on the basis of this plan, "Indian Independence Act - 1947" was passed. Under which India and Pakistan were formed two independent nations.
Lord Mount Baton became the first Governor General of independent India and Pt. Jawaharlal Nehru as Prime Minister.
Mohammad Ali Jina became the first Governor General of Pakistan and Liaquat Ali became the first Prime Minister.

sumit yaduvanshi

Author & Editor

Thank You.

0 comments:

Post a Comment